(71) 'भगवान' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या हैं?
(A) भगवानी
(B) भगवानिन
(C) भगवत
(D) भगवती
उत्तर- (D)
(72) 'कौआ' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या हैं?
(A) कोई
(B) कव्वी
(C) कौआवि
(D) कौयी
उत्तर- (B)
(73) 'जेठ' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या हैं?
(A) जेठिन
(B) जेठराईन
(C) जेठरानी
(D) जेठानी
उत्तर- (D)
(74) निम्नलिखित शब्दों में स्त्रीलिंग का चयन कीजिए?
(A) काव्य
(B) पोथी
(C) पुराण
(D) ग्रंथ
उत्तर- (B)
(75) निम्नलिखित शब्दों में स्त्रीलिंग का चयन कीजिए?
(A) टेबल लैम्प
(B) बल्ब
(C) बिजली
(D) हीटर
उत्तर- (C)
(76) निम्नलिखित शब्दों में स्त्रीलिंग का चयन कीजिए?
(A) दूध
(B) घी
(C) मक्खन
(D) मलाई
उत्तर- (D)
(77) निम्नलिखित शब्दों में पुल्लिंग का चयन कीजिए?
(A) अनुग्रह
(B) दया
(C) माया
(D) कृपा
उत्तर- (D)
(78) निम्नलिखित शब्दों में पुल्लिंग का चयन कीजिए?
(A) शिक्षा
(B) शिष्या
(C) पाठशाला
(D) शिक्षक
उत्तर- (D)
(79) निम्नलिखित शब्दों में पुल्लिंग का चयन कीजिए?
(A) हाथी
(B) पेन्सिल
(C) धेनु
(D) कान्ता
उत्तर- (A)
(80) निम्न शब्दों मे पुल्लिंग शब्द कोन-सा है?
(A) विधवा
(B) ननदोई
(C) बील्ली
(D) कोयल
उत्तर- (B)